अध्यक्ष, जिला परिषद, पूर्णिया के रूप में मै दिनांक-03.01.2022 को अपना पदभार ग्रहण की हूँ।
मै अपने कार्यकाल में जिला परिषद अंतर्गत होने वाली सरकारी स्तर पर विकासात्मक कार्य पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करने की आकांक्षा रखती हूँ और कर रही हूँ।
1. हमारे कार्यकाल में विकास के लिए जिला पंचायत संसाधन केन्द्र का उद्घाटन किया गया जिसे अविलंब पूर्ण करने हेतु जिला परिषद पूर्णिया तत्पर है।
2. जिला परिषद, पूर्णिया अपने राजस्व में वृद्धि हेतु प्रयासरत् है इसके अंतर्गत जिला परिषद के द्वारा जिला परिषद की अंचलवार जमीनों की सूची खतियान रजिस्टर के आधार पर तैयार किया गया है, जिसके अंतर्गत कुल 2466.85 एकड़ जमीन है, अतिक्रमित भू-खण्डों को खाली कराया जा रहा है जिसपर परिसंपत्तियों यथा- मॉल, दुकान, गुदरी हाट आदि का निर्माण करवाकर राजस्व की प्राप्ति की जायेगी एवं खेती योग्य भूमि को सालाना लीज पर देने की नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। साथ ही साथ जिला परिषद, पूर्णिया की भू-खण्डों को जो अतिक्रमित है, अतिक्रमण मुक्त एवं सीमांकन करवाकर चहारदिवारी निर्माण का कार्य कराया जायेगा।
3. जिला परिषद, पूर्णिया का अपना वेबसाईड का निर्माण कराया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य जिला परिषद की कार्यप्रणाली में पारदर्शीता लाना एवं जिला परिषद के द्वारा महत्वपूर्ण सूचनाओं को वेबसाईट पर आमजनों के लिए उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया गया है, जिससे भविष्य में जिला परिषद के द्वारा एवं विभाग के द्वारा महत्वपूर्ण पत्रों, सूचनाओं एवं टेंडर की सूचना प्रकाशित करायी जा सकेगी।
4. जिला परिषद, पूर्णिया में छठे चरण अंतर्गत माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन, 2019 को बिहार में सरकारी नियमानुसार एवं निर्धारित कलेण्डर के आलोक में पूरी ईमानदारी एवं स्वच्छ वातावरण में ससयम 75 (पछहत्तर) अभ्यर्थियों नियोजन किया गया है। पूर्व के वर्षो में भी स्वच्छ माहौल में जिला परिषद, पूर्णिया के द्वारा सरकार के निर्धारित तिथि पर नियोजन-पत्र वितरण किया। जो अपने आप में ऐतिहासिक है, जिससे बिहार में जिला परिषद पूर्णिया नियोजन इकाई की बड़ी सराहना अभ्यर्थियों के द्वारा की जाती है।
5. बिहार पंचायती राज विभाग के द्वारा 15वें वित्त अयोग एवं षष्ठम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त होने वाली राशि से जिला परिषद के क्षेत्रों के विकास हेतु योजनाओं का क्रियान्वयन कराया जाता है, जिससे क्षेत्र की जनता को इनका लाभ मिलता है।
6. जिला परिषद, पूर्णियाँ का भवन अंग्रेजों के समय में तैयार भवन है, इसकी गणना जिले के पुराने भवन/धरोहर में की जाती है पुराने समय में इसके अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सड़क निर्माण से संबंधित कार्य भी होता था। जिला परिषद परिसर में जिला परिषद का प्रेस भी था एवं जिला परिषद, पूर्णिया का फुलबाड़ी भी काफी बड़ा एवं सुस्सजित था, जिसमें तरह-तरह के फुल, पेड़-पौधे आदि लगे थे जिसे देखने के लिए दुर-दुर से लोग आते थें।
7. जिला परिषद, पूर्णिया में कार्यों में प्रगति लाने के लिए प्रेस विज्ञप्ति प्रकाशन कर सहायक अभियंता का नियोजन किया गया है।